DISTRICT ATHLETIC ASSOCIATION, AJMER

जिला एथलेटिक संघ, अजमेर

Affiliated to Rajasthan Athletic Association, District Sports Council & Olympic Association Ajmer
(Registered Under Government of Rajasthan Sports Act 2005)

Image
Services Banner

About Association

The District Athletics Association, Ajmer, serves as the primary governing body for athletics in the district. It is affiliated with the Rajasthan Athletics Association, the State Sports Council Jaipur, the District Olympic Association, and the Athletics Federation of India. The association organizes the District Athletics Championships, provides training for district athletes, and selects teams to represent Ajmer in various state and national championships across different age categories.

Notification

  • ला एथलेटिक संघ द्वारा आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2024 के प्रमाण पत्र Ajmer Athletic Association की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं सभी खिलाड़ी अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. Download Certificate
  • जिला एथलेटिक्स संघ अजमेर द्वारा अजमेर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने सीनियर वर्ग महिला व पुरुष में 10 किलोमीटर, 20 वर्ष बालक बालिका 8 किलोमीटर, 18 वर्ष बालक बालिका 4 किलोमीटर, व 16 वर्ष बालक बालिका में 2 किलोमीटर की प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता खिलाड़ी टोंक में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अधिक जानकारी के लिए अजमेर एथलेटिक एसोसिएशन की वेबसाइट (www.ajmerathleticassociation.com) पर जाएं। View Website